जनजातीय पर्यटन परियोजना|

NYCS    19-Feb-2025
|
NYCS एवं बैक टू विलेज (B2V) संयुक्त रूप से पिछले २ वर्षों से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की जनजातीय पर्यटन परियोजना पर कार्य कर रही है। इस परियोजना का उद्देश्य जनजातीय गाँवों में होमेस्टे का निर्माण कर उसके माध्यम से ग्रामीणों के लिए आय के वैकल्पिक स्रोत प्रदान करना तथा देश-विदेश के पर्यटकों को भारतवर्ष की समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा से अवगत करवाना है। इसी कड़ी में 15 फ़रवरी 2025 को बैतूल जिले के दो गाँवों (बाचा एवं बज्जरवाड़ा) के कुल 8 पूर्णतः निर्मित होमेस्टे का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके, म०प्र० जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं म०प्र० सरकार के राज्य-मंत्री श्री मोहन नागर तथा स्थानीय विधायक श्रीमती गंगा उईके के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में NYCS के उपाध्यक्ष श्री मनीष कुमार तथा बैक टू विलेज (B2V) के CEO श्रीमती शिखा सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
 
img-1
img-2
img-3
img-4
img-5