वर्षपूर्ती पर त्रिविध कार्यक्रम का आयोजन|

13 Jan 2025 18:38:39
नेशनल युवा को ऑपरेटिव सोसायटी ( एनवाईसीएस) के 25 वर्ष और सहकार भारती के 46 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिनांक 10-1-2025 को खाड़िया मैदान में त्रिविद कार्यक्रम का आयोजन किया। एनवाईसीएस में सदस्यों, एफडी बचत धारकों, पुराने और नए कर्मचारियों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। क्षेत्रीय संगठनों के मंत्री जीवनभाई गोले, सहकार भारती के जिला अध्यक्ष हरिभाई पटेल,पाटन नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष और जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री सुरेशभाई पटेल, बलिया हनुमान जी ट्रस्ट के हरेशभाई व्यास, नगरपालिका अध्यक्ष हिरलबेन परमार और एनवाईसीएस डायरेक्टर श्री हिरेनभाई शाह और समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे|
 


img-1
img2
img3
img4
img5
img6
img7 
Powered By Sangraha 9.0